Friday 15 November 2013

है सूना घरौंदा की बिटिया नहीं है


ये खिलौना है तेरा, ये बिछौना है तेरा
तू नव्या उजेरा, ये बसेरा है तेरा
है सूना घरौंदा की बिटिया नहीं है
है दूना बस रोना की बिटिया नहीं हैं 

तेरा मुस्कुराना, वो रोना फिर हँसना
हँस के, सुबक के, गले मिल के कहना
गुड़िया फिर ला दो ओ पापा तुम प्यारे
नन्ही परी मैं कहते हैं सारे 

दौलत तू ही है, तू है मेरा सृजन
तन - मन तू ही है, तू है मेरा दर्पण
तू नन्ही सी मूरत, शुभ है महूरत
है मासूम देवी, मैं तुझ पर हूँ अर्पण

 ये झूला है तेरा, जो भूला पड़ा है
नहीं आज खाना ये चूल्हा पड़ा है
तेरी फ्रोक पीली, इन नजरों से गीली
तू जल्दी से आ जा की पापा खड़ा है
तू जल्दी से आ जा की पापा खड़ा है

No comments:

Post a Comment